Site icon News Ganj

कोरोना वायरस: ठेंगा के साथ अवधि भाषा में कविता बोलते हुए अमिताभ का दिलचस्प वीडियो

कोरोनावायरस

कोरोनावायरस

एंटरटेनमेंट डेस्क। चीन के वुहान शहर से शुरू हुए कोरोना वायरस से भारत में भी 77 लोग संक्रमित पाए जा जा चुके है। इनमें 17 विदेशी नागरिक हैं। साथ ही इन्हीं में से केरल के तीन मरीज ठीक भी हो गए है। इस कोरोना वायरस का डर सिर्फ आम व्यक्ति पर ही नहीं बल्कि बॉलीवुड की दुनिया में भी जारो है।

कोरोनावायरस : सीएम योगी की बैठक शुरू, स्कूल-कॉलेज के बंद करने का ऐलान संभव

बॉलीवुड सितारों में भी कोरोना वायरस का डर साफ नजर आ रहा है। इस बीच अमिताभ बच्चन ने कोरोना को लेकर एक दिलचस्प वीडियो टि्वटर पर शेयर किया है। वीडियो में वो कोरोना को ठेंगा दिखा रहे हैं। वीडियो में अमिताभ अवधि भाषा में कविता बोलते नजर आ रहे हैं।

अमिताभ ने अपनी कविता में कहा, ‘बहुतेरे इलाज बतावैं, जन जनमानस सब। केकर सुनैं केकर नाहीं कौन बाताई ई सब। क्येऊ कहेस कलौंजी पीसौ, केऊ आंवला रस। केऊ कहेस घर मां बैठओ हिलो न टस से मस।

‘ईर कहिन औ बीर कहिन कि अइसा कुछ भी करौ ना। बिन साबुन के हाथ धोइ के, केऊ के भैया छुअव ना। हम कहा चलौ हमहू कर देत हैं जैसन बोलैं सब। आवै देव कोरोना फिरौना ठेंगवा देखाउब तब।’ बिग बी के इस वीडियो को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं।

Exit mobile version