Site icon News Ganj

कोरोना वायरस के भेजे गए 20 सैंपल टेस्ट में फेल, चीन अब तक 106 लोगों की मौत

कोरोना वायरस

कोरोना वायरस

नई दिल्ली। देश के अलग-अलग हवाई अड्डों पर कोरोना वायरस के 20 संदिग्ध मामलों की जांच की गई। पुणे स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी में भेजे गए सारे सैंपल निगेटिव पाए गए हैं। अभी तक किसी यात्री में भी कोराना वायरस का संक्रमण नहीं पाया गया है। इस बीच केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वायरस के प्रति जागरुकता के लिए सभी हवाई अड्डों पर जागरुकता अभियान चलाया है।

उधर, विदेश मंत्रालय ने भी चीन में भारतीय़ लोगों की मदद के लिए तीन हॉट लाइन के साथ ई-मेल सेवा भी शुरू कर दी है। चीन में ई-मेल आईडी-helpline. bijing@gov.in है। विदेश मंत्रालय़ वुहान में पढ़ रहे भारतीय छात्रों को वहां से निकालने की दिशा में भी प्रयासरत है। इस बारे में भारत चीन के संपर्क में है। बता दें कि कोरोना वायरस से चीन अब तक 106 लोगों की मौत हो चुकी है औऱ 45 हजार लोग इस संक्रमण से ग्रसित हो चुके हैं।

चीन के बाहर इस वायरस की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या 60 पहुंच गई है। अमेरिका से लेकर नेपाल और दक्षिण कोरिया से लेकर फ्रांस तक दुनिया के कई देशों में यह वायरस फैला है। भारत में भी कोरोना वायरस के दो कथित मामले सामने आए हैं जिनमें अभी वायरस की पुष्टि नहीं हुई है। जापान ने चीन के वुहान शहर से अपने नागरिकों को निकालने के लिए चार्टर फ्लाइट भेजा है। वुहान में करीब 650 जापानी नागरिक हैं और सरकार इनको फटाफट वुहान से बाहर निकालना चाहती है।

Exit mobile version