Site icon News Ganj

कोरोना वायरस : दीपिका पादुकोण पेरिस में आयोजित फैशन वीक से किया किनारा

कोरोना वायरस

कोरोना वायरस

नई दिल्ली। दुनिया भर में कोरोना वायरस का कहर जारी है। इस वायरस से अब 3000 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। कोरोना वायरस का असर बॉलीवुड पर भी पड़ने लगा है। अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने कोरोना वायरस के डर से अपनी पेरिस ट्रिप को कैंसिल कर दी है।

दीपिका को तीन मार्च को पेरिस में लग्जरी फैशन हाउस लूई वीटॉन में  किया गया था इनवाइट

बता दें कि दीपिका को तीन मार्च को पेरिस में हो रहे फैशन वीक में इनवाइट किया गया था। इस इवेंट को लग्जरी फैशन हाउस लूई वीटॉन आयोजित कर रहा है। जानकारी के मुताबिक दीपिका पादुकोण को पेरिस फैशन वीक में शामिल होने के लिए फ्रांस जाना था, लेकिन कोरोना वायरस की महामारी फ्रांस में भी प्रवेश कर चुकी है। जिसकी वजह से दीपिका ने अपने फ्रांस ट्रिप को कैंसिल कर दिया है।

कोरोनावायरस से घबराने की जरूरत नहीं, हमें एक साथ काम करने की जरूरत : पीएम मोदी
फिल्म 83 में नजर आएंगी दीपिका

बता दें कि दीपिका अपनी अगली फिल्म 83 में कपिल देव की पत्नी रोमी देव के रूप में नजर आएंगी। यह फिल्म 1983 में विश्व कप फाइनल में वेस्टइंडीज को हराने वाली भारतीय क्रिकेट टीम के कैप्टन कपिल की कहानी पर आधारित है। इसके अलावा दीपिका हॉलीवुड की हिट कॉमेडी फिल्म “द इंटर्न” पर आधारित हिंदी फिल्म में भी काम कर रही हैं। उनके साथ ऋषि कपूर भी फिल्म में दिखाई देंगे। इस फिल्म को 2021 में रिलीज रिलीज किया जाएगा।

Exit mobile version