Site icon News Ganj

भारत में कोरोना रिकवरी दर 62.42 व मृत्युदर 2.72 प्रतिशत

कोरोना

कोविड-19

 

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण के रिकॉर्ड 26,506 मामलों के सामने आने के बीच 19,138 कोरोना संक्रमितों ने इस बीमारी से मुक्ति पायी जिससे रिकवरी दर बढ़कर 62.42 प्रतिशत हो गयी है।

अब तक कुल 4,95,515 काेरोना संक्रमित इस बीमारी से पूरी तरह निजात पा चुके

इसके अलावा कोरोना संक्रमितों के उपचार में केंद्र और राज्य सरकारों की तत्परता के कारण मृत्युदर 2.72 प्रतिशत रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि देश भर में पिछले 24 घंटे में 19,138 मरीज कोरोना वायरस के संक्रमण से पूरी तरह ठीक हुए हैं। इस तरह अब तक कुल 4,95,515 काेरोना संक्रमित इस बीमारी से पूरी तरह निजात पा चुके हैं । देश में फिलहाल कोरोना संक्रमण के 2,76,882 सक्रिय मामले हैं ।

इम्यूनिटी बढ़ानी है तो रात में सोने से पहले पिएं ये ड्रिंक, ऐसे करें तैयार

 देश के 1169 लैब कोरोना नमूनों की कर रहे हैं जांच 

देश में कोरोना वायरस की जांच की गति तेजी से बढ़ाई जा रही है। फिलहाल देश के 1169 लैब कोरोना नमूनों की जांच कर रहे हैं। इन सभी लैब ने मिलकर पिछले 24 घंटे में 2,83,659 नमूनों की जांच की । इस तरह अब तक कोरोना में 1,10,24,491 लोगों के स्वाब के नमूनों की जांच हो चुकी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों पर कहा कि बढ़ती संख्या से चिंतित होने की जरुरत नहीं है। कोरोना जांच की गति तेज करने से अधिक मामले सामने आ सकते हैं। अभी यह देखना चाहिए कि उपचार के बाद ज्यादा से ज्यादा लोग स्वस्थ हो रहे हैं। देश में कोविड-19 प्रबंधन का मुख्य ध्यान मृत्युदर को कम करना है, जो यहां दुनिया के कई देशों की तुलना में कम है।

Exit mobile version