Site icon News Ganj

106 साल की बुजुर्ग अम्‍मा आनंदीबाई पाटिल से हारा कोरोना वायरस

Anandibai Patil

Anandibai Patil

नई दिल्‍ली। देश में कोरोना महामारी का कहर जहां दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। तो वहीं दूसरी ओर बड़ी संख्‍या में लोग इसको मात भी दे रहे हैं। इनमें बच्‍चे, जवान और बुजुर्ग, सभी उम्र के लोग शामिल हैं।

106 साल की एक बुजुर्ग अम्‍मा ने आनंदीबाई पाटिल अपने हौंसले से कोरोना वायरस को मात देकर अपने घर लौंट आई

महाराष्‍ट्र की ऐसी ही 106 साल की एक बुजुर्ग अम्‍मा ने आनंदीबाई पाटिल अपने हौंसले से कोरोना वायरस को मात देकर अपने घर लौंट आई हैं। बता कि पिछले दिनों कोरोना वायरस संक्रमण हो गया था, लेकिन इस दौरान उन्‍होंने हिम्‍मत नहीं हारी और कोरोना से जमकर मुकाबला किया। नतीजा यह रहा कि कोरोना वायरस उनसे हार मान गया।

कोरोना वायरस को हराने वाली इन बुजुर्ग अम्‍मा का नाम आनंदीबाई पाटिल है। वह सवलाराम कल्‍याण-डोंबिवली महापालिका के कोविड अस्‍पताल में भर्ती थीं। जहां पर उनका इलाज चल रहा था। अब जब कोरोना को मात देकर उन्‍हें अस्‍पताल से छुट्टी मिली तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उनके चेहरे पर तुरंत एक प्‍यारी सी मुस्‍कान आ गई, जिसे देखकर परिवार के लोग खुश हैं।

कंपनियों ने कर्ज भुगतान नहीं किया​, तो गारंटर के खिलाफ हो सकती है दिवाला कार्रवाई: सीतारमण

बता दें कि महाराष्ट्र में शनिवार शाम तक कोरोना संक्रमण के 21,907 नए मामले सामने आए थे। इसके साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 11,88,015 पर पहुंच गई है। इसी अवधि में कोविड-19 के 425 मरीजों की मौत के बाद इस घातक वायरस के कारण राज्य में अब तक जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 32,216 हो गई है।

Exit mobile version