Site icon News Ganj

पिछले 24 घंटों में कोविड-19 ने 786 लोगों की ली जान : डब्ल्यूएचओ

कोविड-19

कोविड-19

जेनेवा। विश्व के 150 से अधिक देशों में फ़ैल चुके कोरोना वायरस (कोविड-19) का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। पिछले 24 घंटों के दौरान इस खतरनाक वायरस से 786 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा करीब 15123 नए मामले दर्ज किये गए हैं।

लखनऊ विश्वविद्यालय का “LUCHEM” नाम का हैण्ड सैनिटाइज़र COVID-19 को देगा मात

कोविड-19 की डब्ल्यूएचओ ने अपनी स्थिति रिपोर्ट जारी की

यह जानकारी विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने अपनी स्थिति रिपोर्ट में दी है। डब्ल्यूएचओ के अनुसार मरने वालों की संख्या बढ़कर 8593 हो गयी है। पिछले 24 घंटों के दौरान इस वायरस के 15,123 नए मामले दर्ज किये गए है। दुनिया भर में फिलहाल 206,250 लोग कोरोना वायरस की चपेट में है। जबकि चीन में 81,155 लोगों की कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। करीब 3245 लोगों की इस वायरस के चपेट में आने के बाद मौत हो गई है।

निर्भया केस के गुनाहगार पवन का एक और पैंतरा नाकाम, क्यूरेटिव याचिका ख़ारिज

डब्ल्यूएचओ के मुताबिक़ पिछले 24 घंटों के दौरान चीन में कोविड-19 से 13 और चीन के बाहर 773 लोगों की मौत हुई है। चीन में अबतक 3245 लोगों की इस वायरस की चपेट में आने से मौत हुई है जबकि शेष मौते चीन के बाहर हुई है।

कोरोना वायरस से अबतक पश्चिमी प्रशांत क्षेत्र में 3357, यूरोपीय क्षेत्र में 3352 , दक्षिण-पूर्वी एशियाई क्षेत्र में 538, पश्चिमी एशिया क्षेत्र में 1010, अमेरिकी के नजदीक पड़ने वाले क्षेत्रों में 68 और अफ़्रीकी क्षेत्र में 4 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा यह वायरस विश्व के 150 से अधिक देशों में अपने पैर पसार चुका है और चीन समेत विश्व के अन्य देशों में स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है।

Exit mobile version