Site icon News Ganj

धर्मांतरण मामला: ATS को मिली अब्दुला की कस्टडी रिमांड

अवैध धर्मांतरण (Conversion Case) के मामले में गिरफ्तार किए गए मुख्य आरोपित उमर गौतम के पुत्र अब्दुला से पूछताछ के लिए एटीएस को छह दिन की कस्टडी रिमांड मिली है।

एटीएस के आईजी ने बताया कि धर्मांतरण कराने वालों को फंडिंग करने के मामले में गिरफ्तार किए गए अब्दुला को आज सुबह 10 बजे से 16 नवम्बर की सुबह 10 बजे तक कस्टडी रिमांड में रखकर पूछताछ करेगी।

एटीएस के मुताबिक, अब्दुल्ला के विभिन्न खातों में अब तक 75 लाख रुपये का आना प्रमाणित हुआ है, जिसमें लगभग 17 लाख रुपये विदेश से आए हैं। इन पैसों को वह अपने पिता व सह अभियुक्तों संग मिलकर धर्मांतरित व्यक्तियों को वितरित करता था।

टैंकर और बस में टक्कर, 12 लोग जिंदा जले

जांच में यह भी पाया गया कि अब्दुल्ला धर्मांतरण सिंडिकेट के सह अभियुक्तों जहांगीर आलम, कौसर व फराज शाह से सीधे व सक्रिय रूप से जुड़ा है। साथ ही साथ मौलाना उमर गौतम द्वारा संचालित अल फारुखी मदरसा व मस्जिद तथा इस्लामिक दावा सेंटर के संचालन का काम देखता है।

Exit mobile version