अमृतस। चुनावी मौसम में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सभी लोकसभा क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं। इसी कड़ी में वह अमृतसर पहुंचे। इस दौरान वह पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह से भी मिले और उनके साथ स्वर्ण मंदिर में भी माथा टेका, लेकिन वे दर्शन नहीं कर पाए।
Congress President @RahulGandhi offers prayers at the Golden Temple in Amritsar pic.twitter.com/SnQ2rn2wC5
— Congress (@INCIndia) April 12, 2019
ये भी पढ़ें :-जलियांवाला बाग हत्याकांड की 100वीं बरसी पर राहुल गांधी ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि
आपको बता दें राहुल देर रात श्री हरमंदिर साहिब पहुंचे थे। उस समय तक स्वर्ण मंदिर बंद हो गया था, इसलिए वे दरबार साहिब के दर्शन नहीं कर पाए। राहुल अकाल तख्त पर मत्था टेककर ही लौट गए। दरअसल राहुल के अमृतसर दौरे का जो कार्यक्रम पुलिस अधिकारियों को दिया गया था, उसमें श्री दरबार साहिब दर्शन के बारे में कोई जानकारी नहीं थी।
ये भी पढ़ें :-राफेल डील मुद्दे पर अहंकार छोड़ संयम बरते बीजेपी : शिवसेना
जानकारी के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जलियांवाला बाग नरसंहार की 100वीं बरसी पर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए अमृतसर आए हैं। शनिवार यानी आज सुबह इस उपलक्ष्य में शताब्दी समारोह का आयोजन किया गया है। इस दौरान मौके पर पंजाब सरकार के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू और पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह भी मौजूद थे।