Site icon News Ganj

संसद परिसर में कांग्रेस ने महंगाई सहित कई मुद्दों पर किया प्रदर्शन

Congress

Congress

नई दिल्लीः संसद के मानसून सत्र के दूसरे दिन आज मंगलवार को संसद परिसर में कांग्रेस (Congress) ने महंगाई, जीएसटी और अग्निपथ योजना सहित कई मुद्दों पर नाराजगी जताते हुए विरोध प्रदर्शन किया। संसद परिसर में हुए प्रदर्शन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत कई बड़े नेता शामिल हुए। मंगलवार को संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और अधीर रंजन चौधरी सहित कई बड़े नेता हाथों में बैनर पोस्टर लेकर गांधी की प्रतिमा के पास जमा होते दिखे।

इससे पहले विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने अग्निपथ योजना, जीएसटी और महंगाई के मुद्दे पर चर्चा का नोटिस दिया था, स्पीकर ने नहीं स्वीकारा। इसके बाद हंगामे की वजह से राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी। विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और अन्य कई नेताओं ने सशस्त्र बलों के लिए अग्निपथ योजना, जीएसटी में बढ़त, महंगाई जैसे मुद्दों पर चर्चा करने के लिए नोटिस दिया था जिसे स्वीकारा नहीं गया।

इलेक्ट्रिक बाइक के शोरूम लगी आग, कई ई-बाइक जली

राहुल गांधी ने कहा कि “रुपया पहुंचा 80 पार.. गैस वाला मांगे रुपए हज़ार.. जून में 1.3 करोड़ बेरोज़गार.. अनाज पर भी जीएसटी का भार.. जनता के मुद्दे उठाने से हमें कोई रोक नहीं सकता, सरकार को जवाब देना ही पड़ेगा। संसद में चर्चा और सवालों से भागना सबसे असंसदीय है, प्रधानमंत्री जी।”

Exit mobile version