Site icon News Ganj

CM तीरथ के 20 बच्चों वाले बयान पर हमलावर हुई कांग्रेस, जमकर साधा निशाना

CM TEERATH SINGH RAWAT

CM TEERATH SINGH RAWAT

देहरादून। रामनगर में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह के बयान (CM Tirath’s Statement) पर कांग्रेस हमलावर हो गई है। रामनगर में दिए बयान के बाद उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत फिर कांग्रेस के निशाने पर आ गए हैं।

कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना का कहना है कि आज फिर सीएम तीरथ सिंह रावत (CM Tirath’s Statement)  ने रामनगर में शर्मनाक बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार मुख्यमंत्री ने आपदा के दौरान राशन वितरण में 2 बच्चों और 20 बच्चों का जिक्र करते हुए यह कहा कि पीएम मोदी ने जिनके दो बच्चे थे उन्हें 10 किलो, जिनके 5 बच्चे थे उन्हें 20 किलो और जिनके 10 बच्चे थे उन्हें 50 किलो राशन मुहैया कराया, लेकिन दो बच्चे पैदा करने वाले लोगों में जलन की भावना थी। उनका इस तरह का बयान बेहद शर्मनाक है।

CM तीरथ (CM Tirath’s Statement) के 20 बच्चों वाले बयान पर हमलावर हुई कांग्रेस

धस्माना का कहना है कि भाजपा के नए मुख्यमंत्री तीरथ रावत राज्य को आखिर किस ओर ले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि फटी जींस के बाद सीएम यह बता रहे हैं कि अमेरिका ने भारत पर 200 साल राज किया. ऐसे में फटी जींस पर सीएम के बयान का समर्थन कर रही उनकी धर्मपत्नी ने क्या उन्हें यह नहीं बताया कि भारत में अमेरिका ने नहीं बल्कि ब्रिटेन ने राज किया था।

22 मार्च : विश्व जल दिवस के साथ 22 मार्च की तारीख पर दर्ज हैं कई महत्वपूर्ण घटनाएं

इधर कांग्रेस एआईसीसी के सदस्य और पूर्व प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने भी इसे लेकर हमला बोला है। गरिमा दसौनी ने कहा कि मुख्यमंत्री में सोच की कमी है या शिक्षा दीक्षा का अभाव है, फिर इरादतन उनकी जुबान फिसल रही है, जो वे इस तरह के अमर्यादित बयान दे रहे हैं।

Exit mobile version