Site icon News Ganj

छत्तीसगढ़: सभी शिक्षण संस्थानों को तत्काल प्रभाव से बंद करने के आदेश

CORON IN CHATTISGARH

CORON IN CHATTISGARH

रायपुर। कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए छत्तीसगढ़ में सभी शिक्षण संस्थानों (Colleges Will Be Closed In Chhattisgarh )और आंगनबाड़ी को तत्काल प्रभाव से बंद करने के आदेश दिए गए हैं। मंत्री रवींद्र चौबे ने इसकी जानकारी दी है।

बता दें कि देश में एक बार फिर वैश्विक महामारी कोरोना वायरस कहर बढ़ता जा रहा है। देश में हालात पिछले साल जैसे हो गए हैं। देश में कोरोना के नए मामले हर दिन पिछले साल के रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं। इस साल रविवार सुबह बीते 24 घंटे में पहली बार रिकॉर्ड 43,846 से अधिक कोरोना संक्रमण के नए मामले दर्ज किए गए। वहीं 197 लोगों की जान चली गई। केंद्रीय मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी दी।

देश में कोरोना फिर बेकाबू: पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 43,846 नए मामले, 197 की मौत

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस से संक्रमण के रिकॉर्ड 43,846 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसी के साथ देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,15,99,130 पहुंच गए हैं। इस साल पहली बार आज कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 43 हजार से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में इस जानलेवा संक्रमण से 197 लोगों की जान चली गई है, इसी के साथ मरने वालों की संख्या 1,59,755 पहुंच गई है।

Exit mobile version