Site icon News Ganj

कोयला घोटाला, आरोपी अनूप सीबीआई के सामनेआज पेश

कोयला घोटाला आरोपी अनूप सीबीआई के सामनेआज पेश

कोयला घोटाला आरोपी अनूप सीबीआई के सामनेआज पेश

करोड़ों रुपये के कोयला घोटाले के कथित मुख्य आरोपी अनूप माझी उर्फ लाला मंगलवार को यहां निजाम पैलेस स्थित सीबीआई कार्यालय में पूछताछ के लिए पेश हुए।  सीबीआई के सूत्रों ने बताया कि पिछले चार महीने में माझी ने एजेंसी के नोटिस का जवाब नहीं दिया और लुकआउट सर्कुलर से बच कर भागता रहा।

दूसरे चरण के सभी मतदान केंद्र संवेदनशील घोषित

इससे पहले सीबीआई ने आसनसोल, रानीगंज और कोलकाता स्थित माझी के कार्यालय परिसर, आवास और अन्य ठिकानों पर छापेमारी की थी।

Exit mobile version