Site icon News Ganj

सीएम योगी का दावा, कोरोना संकट के बीच विकसित देशों के मुकाबले यूपी में हुआ बेहतर काम

कोरोना महामारी के बीच बदइंतजामी को लेकर आलोचना झेल रहे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में सबसे बेहतर व्यवस्था करने का दावा किया है। सिद्धार्थनगर में मेडिकल कॉलेज के निरीक्षण में पहुंचे सीएम योगी ने कहा- यूपी में पिछले एक साल के भीतर हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर में अभूतपूर्व इजाफा हुआ है। सीएम योगी ने कहा- कोरोना का कहर अमेरिका और इंडोनेशिया में भी है, जनता और सरकार प्रशासन है लेकिन यूपी में कोरोना का प्रबंधन प्रभावी है।

उन्होंने कहा- ये चीजें दिखाती हैं कि हमारी कार्रवाई बेहतर दिशा में बढ़ रही है, स्वास्थ्य सुविधाओं के अलावा हम जागरूकता पर भी काम कर रहे हैं। एक यूजर ने ट्रोल करते हुए लिखा- यकीनन महाराज जी ने इतना काम किया कि उन्हें श्मशान की जलती लाशें छिपाने के लिए दीवार खड़ी करना पड़।

डेढ़ महीने में 11 रुपए बढ़े पेट्रोल के दाम, जनता बोली- विकास रुक सके तो रोक दो मोदीजी

जबकि पिछले क़रीब कई महीनो  से कोरोना संक्रमण से जूझ रहे उत्तर प्रदेश में हर तरफ़ इन्हीं चीज़ों के अकाल की चर्चा है और कोरोना संक्रमित लोगों के परिजन इनके लिए दर-दर भटक रहे हैं, सोशल मीडिया के ज़रिए एक-दूसरे से मदद मांग रहे हैं और मदद के अभाव में कई मरीज़ दम तोड़ रहे थे ।

Exit mobile version