Site icon News Ganj

पश्चिम बंगाल में योगी की हुंकार-दीदी, BJP का विरोध करते-करते भगवान राम का भी विरोध करने लगी हैं

CM Yogi

CM Yogi

हावड़ा। पश्चिम बंगाल और असम में दो चरणों के मतदान के बाद अब अगले चरण के लिए चुनावी घमासान चरम पर है। असम और बंगाल में तीसरे, जबकि केरल, पुडुचेरी और तमिलनाडु में एक ही चरण में 6 अप्रैल को मतदान होना है। इसके लिए राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है।

पार्टियों के बड़े बड़े धुरंधर चुनाव प्रचार के लिए मैदान में उतरे हैं।  रैलियों और जनसभाओं के लिए लगातार वोटर्स को साधने की कोशिश की जा रही है। इस चरण में कई बड़े दिक्कतों समेत सैकड़ों उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी। उनके भविष्य का फैसला वोटर्स करेंगे।

बंगाल के हावड़ा में योगी की हुंकार- भ्रष्टाचारी सरकार को सत्ता से जाना होगा

हावड़ा में योगी आदित्यनाथ (CM Yogi)  ने ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) पर तीखा वार किया है। उन्होंने कहा कि ममता दीदी अब राम विरोध पर उतारू हैं। जानकी-राम के विरोधी का त्याग जरूरी है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचारी सरकार को सत्ता से जाना होगा।

टीएमसी के गुंडों ने बंगाल को गुंडागर्दी और अराजकता की धरती बना दिया है। यहां परिवर्तन इसलिए भी आवश्यक है क्योंकि ममता दीदी अब तक तो भाजपा का विरोध करती थीं लेकिन अब भगवान राम का भी विरोध करने लगी हैं।

 

Exit mobile version