Site icon News Ganj

जनता दर्शन में बोले सीएम योगी, ”घबराइये मत, न्याय होगा

cm yogi

cm yogi

गोरखपुर। सिद्धार्थनगर में बुधवार को कार्यक्रमों का हिस्सा बनने के बाद देर शाम दो दिवसीय गोरखपुर दौरे पर पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने गुरुवार की सुबह जनता दरबार (Janta Darbar) लगाया। लगभग 300 से अधिक फरियादियों को सुना और कहा, ”घबराइये मत, आपके साथ न्याय होगा।”

गोरखनाथ मंदिर परिसर में गुरुवार की सुबह लगे जनता दरबार में भोर से ही फरियादियों का जमावाड़ा लगने लगा था। भोर से ही सक्रिय हुए सीएम योगी (CM Yogi) ने शिवावतारी बाबा गोरखनाथ और ब्रह्मलीन गुरुओं का आशीर्वाद लेने के बाद सीधे जनता दर्शन में पहुंचे। यहां पहले से कतरबद्ध कुर्सियों पर बैठे फरियादियों के पास जाना शुरु किया। एक एक कर सबकी समस्याएं सुनी।

इस दौरान देवरिया से जनता दरबार में फरियाद लेकर दो महिलाओं को सुना। इनकी समस्याओं भी गंभीरता से सुनने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, घबराइये मत, आपको न्याय मिलेगा।”

मध्यम वर्ग के लोगों को सशक्त और सक्षम बनाएगा बजट: सीएम योगी

जनता दरबार में अपनी फरियाद लेकर पहुंची अधिकांश महिलाओं के साथ छोटे बच्चे भी थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें दुलारा और चॉकलेट दिया।

Exit mobile version