Site icon News Ganj

कासगंज हादसे में हुई जनहानि पर सीएम योगी ने जताया शोक, घायलों के निशुल्क इलाज के दिए निर्देश

CM Yogi expressed grief over Kasganj accident

CM Yogi expressed grief over Kasganj accident

लखनऊ। कासगंज में हुए दर्दनाक हादसे (Kasganj Accident) को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने अपनी संवेदना व्यक्त की है। साथ ही अधिकारियों को हादसे में घायल हुए लोगो के समुचित निशुल्क इलाज के  निर्देश दिए हैं। इतना ही नहीं सीएम योगी ने हादसे में घायलों के जल्द स्वास्थ्य होने की कामना की है।

तो वहीं दूसरी तरफ डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने भी कासगंज हादसे में दुख जताया है। उन्होंने अधिकारियों को त्वरित गति से बचाव और राहत कार्य़ केे निर्देश दिए हैं।

यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा हुई रद्द, अब 6 महीने के भीतर दोबारा होगा Exam

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के कासगंज में शनिवार की सुबह एटा के गांव कसा पूर्वी से गंगा स्नान को जा रहे ग्रामीणों का ट्रैक्टर बदायूं हाईवे स्थित तालाब में गिर गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हादसे में 19 लोगों की मृत्यु की पुष्टि हुई है। इसके अलावा दर्जन भर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों की संख्या दो दर्जन तक पहुंच सकती है।

Exit mobile version