Site icon News Ganj

8 जनवरी को सजेगा ‘जनदर्शन’ का दरबार, सीधे जनता से रूबरू होंगे मुख्यमंत्री साय

CM Vishnudev

CM Vishnudev

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (CM Vishnu Sai) आगामी 8 जनवरी, गुरुवार को रायपुर स्थित अपने निवास कार्यालय में ‘जनदर्शन’ के माध्यम से प्रदेश की जनता से सीधा संवाद करेंगे। इस महत्वपूर्ण आयोजन के जरिए मुख्यमंत्री राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से आए नागरिकों की समस्याओं, शिकायतों और सुझावों को व्यक्तिगत रूप से सुनेंगे।

मुख्यमंत्री (CM Vishnu Sai) ने इस संबंध में प्रशासनिक अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं कि जनदर्शन में प्राप्त होने वाले प्रत्येक आवेदन का निराकरण पूरी संवेदनशीलता और तत्परता के साथ किया जाए ताकि जनता को शासन की मंशा के अनुरूप समयबद्ध समाधान मिल सके। सीएम साय की यह पहल शासन और प्रशासन के बीच की दूरी को कम करने की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है।

जनदर्शन के दौरान मुख्यमंत्री (CM Vishnu Sai) स्वयं मौजूद रहकर आम लोगों के आवेदन स्वीकार करेंगे और संबंधित विभागों को तत्काल कार्रवाई के लिए निर्देशित करेंगे। मुख्यमंत्री का स्पष्ट मानना है कि लोकतंत्र में आम नागरिक की समस्याओं का त्वरित समाधान ही सुशासन की असली कसौटी है। इसी उद्देश्य के साथ उन्होंने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने को कहा है कि आवेदन केवल दफ्तरों की फाइलों तक सीमित न रहें, बल्कि उन पर प्रभावी ढंग से अमल किया जाए।

मुख्यमंत्री निवास में इस आयोजन के लिए आवश्यक तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। दूर-दराज के गांवों और कस्बों से आने वाले लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा और बैठने के उचित प्रबंध किए जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री श्री साय (CM Vishnu Sai) ने प्रशासन को यह भी हिदायत दी है कि जनदर्शन के बाद आवेदनों की ट्रैकिंग की जाए ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि पीड़ित व्यक्ति को न्याय मिला है। इस सीधे संवाद के माध्यम से सरकार को जमीनी स्तर पर चल रही योजनाओं का फीडबैक भी प्राप्त होगा, जिससे भविष्य की कार्ययोजनाओं को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी।

Exit mobile version