Site icon News Ganj

कुंभ को लेकर सीएम ने मातृशक्ति को दी फ्री बस सेवा की सौगात

cm tirath singh

cm tirath singh

देहरादून। सीएम तीरथ सिंह रावत (CM Tirath Singh Rawat) के निर्देश पर हरिद्वार आने वाली महिलाओं के लिए उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों में आवाजाही की निशुल्क सुविधा दी जा रही है।

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत (CM Tirath Singh Rawat) ने सूबे की मातृशक्ति को एक शानदार सौगात दी है। कुंभ के मुख्य पर्व दिवसों पर यहां महिलाओं को उत्तराखंड परिवहन की बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा मिलेगी। मातृशक्ति के सम्मान की दिशा में मुख्यमंत्री का यहा कदम बेहद अहम है।

सीएम तीरथ सिंह रावत (CM Tirath Singh Rawat)  के निर्देश पर हरिद्वार आने वाली महिलाओं के लिए उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों में आवाजाही की निशुल्क सुविधा दी जा रही है। साथ ही मुख्यमंत्री के निर्देश पर पूर्णागिरि मेले में आने वाली महिलाओं को भी बसों में आवाजाही की निशुल्क सेवा उपलब्ध रहेगी। इससे उत्तराखंड समेत दूसरे प्रदेशों से आने वाली महिलाओं को लाभ मिलेगा।

इन दिनों धर्मनगरी में महाकुंभ की धूम है। बड़ी तादाद में देश-विदेश के श्रद्धालु यहां पुण्य लाभ के लिए पहुंच रहे हैं। संतों के अखाड़ों का वैभव यहां की रौनक बढ़ा रहे हैं। सरकार के बेहतर प्रबंधन में संचालित हो रहे इस भव्य आयोजन में गंगा मैया के जयकारों व मंत्रोच्चार से धर्मनगरी गुंजायमान हो रही है। कुंभ का विशेष महत्व होता है। इस दौरान यहां बड़ी तादाद में श्रद्धालु स्नान के लिए पहुंच रहे हैं।

Exit mobile version