Site icon News Ganj

सीएम धामी ने केंद्रीय मंत्री रेड्डी से की भेंट

cm dhami

cm dhami

नई दिल्ली/देहरादून। मुख्यमंत्री (CM Dhami) ने नई दिल्ली में केन्द्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जी. किशन रेड्डी से भेंट की। इस दौरान केन्द्रीय मंत्री से मिनी प्रसाद योजना एवं स्वदेश दर्शन 2.0 के अन्तर्गत विभिन्न प्रस्तावों की प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति के लिए अनुरोध किया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने मिनी प्रसाद योजना के अन्तर्गत प्रथम चरण में 07 प्रस्तावों व स्वदेश दर्शन 2.0 के अन्तर्गत जनपद पिथौरागढ़ के आदि कैलाश, गुंजी, दत्तु और मुनस्यारी, जनपद चम्पावत के अन्तर्गत चम्पावत व चुखा, जनपद उत्तरकाशी के जादौंग, जनपद पौड़ी गढ़वाल में कण्वआश्रम की प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति प्रदान करने का अनुरोध किया।

मुख्यमंत्री (CM Dhami) ने कहा कि उत्तराखंड राज्य पर्यटन प्रदेश के रूप में विकसित करने के लिए राज्य सरकार प्रयत्नशील है। मिनी प्रसाद योजना के अन्तर्गत जनपद अल्मोड़ा दूनागिरी (लागत 3.35 करोड़) चम्पावत गोरखनाथ मन्दिर (लागत 2.15 करोड़) पिथौरागढ़ श्री 1008 बालेश्वर महादेव प्राचीन शिव मन्दिर समूह थल (लागत 2.00 करोड़) जनपद पिथौरागढ़ पाताल भुवनेश्वर मन्दिर गंगोलीहाट, लागत 1.20 करोड़ रुपये जनपद चम्पावत बालेश्वर मन्दिर (लागत 1.41 करोड़) ,नैनीताल कैंचीधाम (लागत 4.98 करोड़),चमोली टिमरसैंण (लागत 4.10 करोड़) का प्रस्ताव केन्द्र सरकार को भेजा गया है।

स्वदेश दर्शन योजना 2.0 के अन्तर्गत जनपद पिथौरागढ़ के आदि कैलाश,गुजी, दत्तु व मुनस्यारी जनपद चम्पावत के अन्तर्गत चम्पावत व चुखा, जनपद उत्तरकाशी के जादौंग जनपद पौडी गढवाल में कण्वआश्रम के लिए प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति होनी है। मुख्यमंत्री ने केंद्रीय पर्यटन व संस्कृति मंत्री से उक्त प्रस्तावों की स्वीकृति प्रदान करने का अनुरोध किया।इस मौके पर सचिव आर. मीनाक्षी सुन्दरम तथा सचिन कुर्वे भी उपस्थित थे।

Exit mobile version