Site icon News Ganj

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किए मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन

CM Bhajanlal Sharma

CM Bhajanlal Sharma

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने नववर्ष की पूर्व संध्या पर दौसा के मेहंदीपुर बालाजी धाम और डीग के पूंछरी का लौठा स्थित श्रीनाथजी मंदिर में पूजा-अर्चना की। मुख्यमंत्री ने प्रदेश की खुशहाली और सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की।

मेहंदीपुर बालाजी धाम में महंत डॉ. नरेशपुरी महाराज ने मंत्रोच्चार के साथ पूजा संपन्न कराई। इस अवसर पर गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढ़म, विधायक विक्रम बंशीवाल, जयपुर रेंज आईजी अजयपाल लांबा, दौसा कलेक्टर देवेन्द्र कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

इसके बाद मुख्यमंत्री (CM Bhajanlal Sharma) डीग जिले के पूंछरी का लौठा धाम पहुंचे, जहां उन्होंने श्रीनाथजी के दर्शन कर नववर्ष 2025 के लिए प्रदेश की प्रगति की कामना की। मुख्यमंत्री ने ग्रामवासियों के साथ आत्मीय मुलाकात कर बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया।

Exit mobile version