Site icon News Ganj

उत्तरकाशी के हर्षिल में बादल फटने से मचा हाहाकार, 60 लोग लापता

Cloudburst in Harshil of Uttarkashi

Cloudburst in Harshil of Uttarkashi

देहरादून। उत्तराखंड में कुदरत का कहर जारी है। उत्तरकाशी के धराली गांव में अचानक बादल फटने (Cloudburst) से हाहाकार मच गया। बादल फटते ही पहाड़ का मलबा सैलाब बनकर नीचे आ गया। बादल फटने की इस घटना से वहां पर भगदड़ मच गई। बादल फटने से खीर गंगा ऊफान पर आ गई। राली बाजार और आस-पास में काफी नुकसान हुआ है। कई होटल दुकाने ध्वस्त हो चुकी हैं। बताया जा रहा है कि, बादल फटने (Cloudburst) से मलबे में कई लोगों के दबे होने की सूचना है। हर्षिल से आर्मी, पुलिस, एसडीआरएफ की टीम मौके पर राहत और बचाव कार्य के लिए रवान हो गए हैं।

60 लोगों के लापता होने की आशंका

जानकारी के मुताबिक, बाढ़ का पानी कई होटलों में घुस गया है। बाढ़ के पानी के साथ मलबा भी घरों, दुकनों में घुस गया है। बताया जा रहा है कि जलस्तर बढ़ने से धराली मार्केट क्षेत्र में भी भारी नुकसान हुआ है।

रेस्क्यू के लिए टीमें हुईं रवाना

सूचना मिलते ही राहत और बचाव कार्य के लिए टीमें रवाना हुई हैं। भटवाड़ी से एसडीआरएफ की टीम भी धराली की ओर रवाना हो गई है। उत्तरकाशी के जिला मजिस्ट्रेट प्रशांत आर्य ने बताया कि हर्षिल के पास धराली में बादल फटने (Cloudburst) की बड़ी घटना हुई है। रेस्क्यू टीमें मौके पर रवाना है।

उत्तराखंड पुलिस की अपील

उत्तरकाशी पुलिस ने सोशल मीडियो X पर इस घटना को लेकर जानकारी साझा की। लिखा- हर्षिल क्षेत्र में खीर गाड़ का जलस्तर बढने से धराली में नुकसान होने की सूचना पर पुलिस, SDRF और आर्मी आदि आपदा दल मौके पर राहत एवं बचाव कार्य में जुटे हैंय उक्त घटना को देखते हुए सभी नदी से उचित दूरी बनाएं। स्वयं, बच्चों व मवेशियों को नदी से उचित दूरी पर ले जाएं।

सीएम धामी (CM Dhami) ने जताया दुख

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने भी इस घटना पर दुख जताया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर उन्होंने लिखा- धराली (उत्तरकाशी) क्षेत्र में बादल फटने (Cloudburst) से हुए भारी नुकसान का समाचार अत्यंत दुःखद एवं पीड़ादायक है। राहत एवं बचाव कार्यों के लिए SDRF, NDRF, जिला प्रशासन तथा अन्य संबंधित टीमें युद्ध स्तर पर जुटी हुई हैं। इस सम्बन्ध में लगातार वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क में हूं और स्थिति की गहन निगरानी की जा रही है। ईश्वर से सभी के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूं।

Exit mobile version