नेपाल। दो दिवसीय भारत दौरा खत्म करने के बाद चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग नेपाल के लिए रवाना हो गए हैं। विदेश मंत्रालय ने बताया है कि पीएम मोदी और राष्ट्रपति जिनपिंग के बीच दोनों देशों के बीच व्यापार के मुद्दे पर बातचीत हुई है।
ये भी पढ़ें :-मानहानि मामले में राहुल को मिली जमानत, जानें कब होगी अगली सुनवाई
आपको बता दें प्रतिनिधिमंडल की बातचीत में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा, ‘भारत में आकर खुश हूं। हम आपके आतिथ्य से अभिभूत हैं। मैंने और मेरे साथियों ने महसूस किया है कि यह हमारे लिए एक यादगार अनुभव होगा। कल प्रधानमंत्री ने जैसा कि आपने कहा था आपने और मैंने द्विपक्षीय रिश्तों पर खुले दिल से बातचीत की।
ये भी पढ़ें :-महाबलीपुरम में हुई पीएम और शी जिनपिंग की मुलाकात, दोस्ती का दिखा नया अंदाज
जानकारी के मुताबिक नेपाल 23 साल बाद किसी चीनी राष्ट्रपति के स्वागत के लिए तैयार है। इससे पहले साल 1996 में चीनी राष्ट्रपति जियांग जेमिन ने नेपाल का दौरा किया था। नेपाल में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और काठमांडू की सड़कों पर जिनपिंग के पोस्टर लगाए गए हैं।