Site icon News Ganj

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को रामनवमी की दी शुभकामनाएं

Chief Minister Tirath Singh Rawat

Chief Minister Tirath Singh Rawat

हरिद्वार। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत (Chief Minister Tirath Singh Rawat) ने प्रदेशवासियों को रामनवमी की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि प्रभु श्रीराम के त्याग, समर्पण और साहस से सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए।

चैत्र नवरात्रि का समापन आज रामनवमी के साथ हो रहा है। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को रामनवमी की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि प्रभु श्रीराम के त्याग, समर्पण और साहस से सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए। श्रीराम के दिखाए मार्ग पर चलकर एक आदर्श समाज और अच्छे राष्ट्र की स्थापना की जा सकती है।

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत (Chief Minister Tirath Singh Rawat) ने कहा कि सभी लोग श्रीराम के गुणों को अपने जीवन में आत्मसात करने का संकल्प ले. सभी प्रदेशवासी हर्षोल्लास के साथ रामनवमी का त्योहार मनाए। कोरोना को देखते हुए और सरकार की गाइडलाइन का पालन भी करें।

मुख्यमंत्री ने जनता से मास्क पहनने और समय-समय पर सैनिटाइज का प्रयोग करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि बार-बार हाथ धोते रहे, 2 गज की दूरी का ध्यान रखें। भगवान श्रीराम सभी पर अपना आशीर्वाद बनाए रखें।

Exit mobile version