Site icon News Ganj

छठ महापर्व में शामिल हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कही ये बात

रायपुर। बीरगांव और हीरापुर में आयोजित छठ महापर्व में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल भी शामिल हुए हैं। भोजपुरी समाज सहित प्रदेशवासियों को छठ महापर्व की बधाई और शुभकामनाएं दी।उन्होंने इस अवसर पर छठ पूजा आयोजन समिति महादेव घाट के लिए उत्तर भारतीय और भोजपुरी समाज के सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यो के लिए भूमि प्रदान करने की घोषणा की।

ये भी पढ़ें :-सिद्धू ने पाकिस्तान जाने के लिए पंजाब के सीएम और विदेश मंत्रालय से मांगी अनुमति 

आपको बता दें बिहार के बाद छत्तीसगढ़ में छठ महापर्व पर अवकाश की घोषणा होने पर सीएम ने कहा मुझे बहुत प्रसन्नता हुई।उन्होंने इसके लिए माताओं-बहनों और सभी व्रतियों और आयोजन समिति को बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री को आयोजन समिति द्वारा भगवान सूर्य की प्रतिमा भेंट की गई।

ये भी पढ़ें :-बिना बेहोश किए डॅाक्टरों ने की लड़की की ब्रेन सर्जरी, जानें वजह 

जानकारी के मुताबिक उन्होंने कहा कि बीरगांव क्षेत्र के विकास में कोई कमी नही रखी जाएगी। यहां तालाब के सौन्दर्यीकरण, पेयजल की व्यवस्था और कॉलेज की व्यवस्था आदि मांगों पर आवश्यक पहल करने के लिए आश्वस्त किया।

Exit mobile version