Site icon News Ganj

Chhath Puja: घर की सुख-समृद्धि और शान बढ़ाने के लिए जानें स्नान करने का सही समय

लखनऊ डेस्क। छठ का पर्व पूर्वांचल में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। आइए इस मौके पर जानते है कि सुबह के समय स्नान का क्या समय होना चाहिए जिससे जीवन में सुख शांति प्राप्त हो सके –

ये भी पढ़ें :-Chhat puja: प्रसाद बनाते समय इन बातोँ का रखें विशेष ध्यान 

1-देव स्नान जो सुबह 5 से 6 के बीच किया जाता है। जिससे आपके जीवन में यश, कीर्ति, धन, वैभव, सुख, शान्ति, संतोष आता है।

2-राक्षसी स्नान जो सुबह 8 के बाद किया जाता है वह दरिद्रता,हानि,कलेश,धन हानि,परेशानी आदि प्रदान करता है ।

3-मुनि स्नान जो सुबह 4 से 5 के बीच किया जाता है। इस समय स्नान करने से घर में सुख, शांति, समृद्धि, विद्या, बल, आरोग्य,चेतना आती है।

4-मानव स्नान जो सुबह 6 से 8 के बीच किया जाता है।  इसको करने से काम में सफलता,भाग्य,अच्छे कर्मों की सूझ,परिवार में एकता आदि रहती है।

 

Exit mobile version