Site icon News Ganj

CBSE ने टर्म -1 की कक्षा 10 के अंको के लिए जारी किया बड़ा बयान

CBSE

CBSE

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर टर्म -1 की कक्षा 10 में प्राप्त कुल अंकों के बारे में कोई अपडेट नहीं दी है। सीबीएसई ने एक अपना एक बयान जारी करते हुए कहा है कि “बोर्ड स्कूलों (Board schools) को सामूहिक रूप से कक्षा 10 के अपने छात्रों के सिद्धांत प्रदर्शन के बारे में सूचित कर रहा है।

इसके आगे बयान में कहा गया है, “बीइंग टर्म- I ओनली, नो मार्कशीट कम पासिंग सर्टिफिकेट अब जारी किया जा रहा है। टर्म- I परीक्षा के बाद केवल एक मार्कशीट कम पासिंग सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा, जो पिछले परिणामों के साथ समानता रखता है।”

यह भी पढ़ें : विश्व कप मैच में वेस्टइंडीज को मिली हार, भारत ने बनाया बड़ा स्कोर

सीबीएसई ने कहा, “इसमें टर्म- I और टर्म- II परीक्षाओं के वेटेज के अनुसार दोनों शर्तों के कुल अंक शामिल होंगे।”

यह भी पढ़ें : ईपीएफओ ग्राहकों के लिए बुरी खबर, पीएफ ब्याज दर पर होगा नुकसान!

Exit mobile version