Site icon News Ganj

झारखंड विधानसभा भवन में आग लगने की घटना सीबीआई जांच हो : सरयू राय

झारखंड विधानसभा भवन

झारखंड विधानसभा भवन

जमशेदपुर। झारखंड विधानसभा के नवनिर्मित भवन में आग लगने की घटना पर पूर्व मंत्री सरयू राय ने गम्भीर सवाल उठाते हुए सीबीआई जांच की मांग की है। बता दें कि सरयू राय जमशेदपुर पूर्वी से मुख्यमंत्री रघुवर दास के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि विधानसभा भवन निर्माण में घोटाले की शिकायत आरंभ से ही आ रही थी।

छह माह पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आनन-फानन में इसका उद्घाटन कराया

राय ने कहा कि आज तक विधानसभा भवन को ठेकेदार ने सौंपा नहीं है, लेकिन छह माह पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आनन-फानन में इसका उद्घाटन कराया गया, जबकि उस समय तक तीन चौथाई निर्माण कार्य भी पूरा नहीं हुआ था। राय ने कहा कि मैंने उस समय प्रधानमंत्री को राज्य के कैबिनेट मंत्री की हैसियत से पत्र लिखा था कि वे नवनिर्मित विधानसभा भवन का उद्घाटन न करें। क्योंकि इसका न सिर्फ कार्य अधूरा है। बल्कि इसके निर्माण में अनेक अनियमितता भी बरती गई हैं।

बीजेपी सरकार की गलत नीतियों के कारण उन्होंने सबसे पहले पार्टी छोड़ी : शत्रुघ्न

इस भवन का निर्माण बिना पर्यावरणीय स्वीकृति लिए किया गया

इस भवन का निर्माण बिना पर्यावरणीय स्वीकृति लिए किया गया है। जो कि सीआईए नोटिफिकेशन 2006 के अनुसार अवैध है। एक अवैध एवं अर्द्धनिर्मित भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री से कराकर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने वस्तुतः एक अपराध किया है। उसी अपराध को छुपाने के लिए ऐसा लगता है कि विधानसभा के निर्मित भाग में आगजनी की गई, जिससे बहुत बड़ा नुकसान हुआ है। इस घटना से यह पोल भी खुल गई है कि ठेकेदार द्वारा अभी तक भवन का हैंडओवर विधानसभा को नहीं किया गया। इसलिए आग लगने की घटना की सीबीआई जांच जरूरी है।

Exit mobile version