Site icon News Ganj

रद्द की गई परीक्षाएं तय समय पर होंगी: सीएम धामी

CM Dhami

CM Dhami

हरिद्वार। मुख्यमंत्री (CM Dhami) मंगलवार को हरिद्वार पहुंचे, जहां उन्होंने जगदगुरु आश्रम के परमाध्यक्ष राजराजेश्वराश्रम से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि युवाओं की लगभग सभी मांगें मान ली गयी हैं,जिनमें नकल अध्यादेश भी है।

इस मौके पर प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) राजधानी में चल रहे बेरोजगार युवाओं के आंदोलन पर कहा कि छात्र किसी के बहकावे में ना आयें, उनकी लगभग सभी मांगे मान ली गई हैं , लेकिन कुछ लोग है जो परीक्षाओं को लेकर इतना उलझाना चाहते हैं कि अगले 5 सालों तक कोई परीक्षा नही हो पाए। साथ ही उन्होंने शारदीय कावंड़ को लेकर आने वाले सभी कांवड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ईश्वर उनकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करें।

मुख्यमंत्री धामी (CM Dhami) ने जगतगुरु आश्रम में राजराजेश्वरआश्रम महाराज से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया। इसके बाद पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने बताया कि आज हरिद्वार दौरे पर उन्होंने हरिद्वार के अधिकारियों के साथ कांवड़ मेले और विकास योजनाओं के संबंध में चर्चा की। राजधानी में बेरोजगार युवाओं के आंदोलन के संबंध में उन्होंने कहा कि युवाओं की लगभग सभी मांगें मान ली गयी हैं,जिनमें नकल अध्यादेश भी है।

उन्होंने कहा कि जिस भी परीक्षा में नकल या पेपर लीक होने के मामले सामने आए थे सभी परीक्षाएं रद्द हो गई हैं और राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा परीक्षाओं को लेकर जारी किए गए कैलेंडर के अनुसार आगे की सभी परीक्षाएं समय पर होंगी।

पर्वतीय जनपदों के लिए सहकारिता के क्षेत्र में और प्रयासों की जरूरत: सीएम धामी

उन्होंने कहा कि कुछ लोग इस मामले को इतना तूल देना चाहते हैं कि आने वाले 5 सालों में कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा ना हो सके। उन्होंने कहा कि सरकार ऐसे लोगों के मंसूबों को सफल नहीं होने देगी।

Exit mobile version