Site icon News Ganj

क्या जूतों से भी फैल सकता है कोरोना इंफेक्शन, जानें क्या करें?

जूतों से भी फैल सकता है कोरोना इंफेक्शन

जूतों से भी फैल सकता है कोरोना इंफेक्शन

लखनऊ। क्या आपको पता है कि हाथों और कपड़ों के अलावा आपके जूते भी कोरोना इंफेक्शन का एक बहुत बड़ा कारण बन सकते हैं? अक्सर लोग बाहर से आने के बाद गंदे हुए कपड़े उतार देते हैं। इसके बाद हाथों को हैंड वॉश से धो लेते हैं, लेकिन आपको बता दें कि आपके जूते भी बाहर से कई प्रकार की बीमारियां और गंदगी लेकर भी आपके घर में आते हैं।

जूते चमड़े, रबड़ और प्लास्टिक से बने होते हैं, ऐसे में ये किसी भी खतरनाक वायरस का बन सकते हैं वाहक 

बता दें कि ज्यादातर जूते चमड़े, रबड़ और प्लास्टिक से बने होते हैं। ऐसे में ये किसी भी खतरनाक वायरस का वाहक बन सकते हैं। कई हानिकारक वायरस जूतों और चप्पलों में कई दिनों तक रह जाते हैं।

सिंगर कनिका कपूर अब खतरे से बाहर, कोरोना की ताजा रिपोर्ट आई नेगेटिव

जूतों में गंदगी बनती है वायरस का कारण

जूतें गंदे होते हैं जो कि कई तरह के बैक्टीरिया और वायरस के लिए एक प्रजनन क्षेत्र बन सकते हैं। वायरस और बैक्टीरिया जूतों में आपके घर तक पहुंच सकते हैं। सावधानी न बरतने पर यह आपके साथ-साथ दूसरे लोगों को भी संक्रमित कर सकते हैं।

जरूर बरतें ये सावधानियां

Exit mobile version