Site icon News Ganj

देवबंद की महारैली में बरसी बसपा सुप्रीमों, बोली- आज इस भीड़ के बारे में सुन कर पगला जाएंगे पीएम

मायावती

मायावती

देवबंद। बसपा अध्यक्ष, सपा अध्यक्ष और रालोद के मुखिया चौधरी अजित सिंह की पहली साझा रैली हुई सहारनपुर के देवबंद में  बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर बरसे हैं। मायावती ने अपने संबोधन को शुरु करते हुए कहा कि पीएम मोदी आज की भीड़ के बारे में सुन कर पगला जाएंगे। वो गठबंधन को शराब के साथ-साथ ना जाने क्या-क्या बोलने लग गए हैं।

ये भी पढ़ें :-बंगाल रैली: यह ‘दीदी’ के विनाश का जीता-जागता सबूत- पीएम मोदी 

आपको बता दें बीएसपी सुप्रीमो ने कहा कि आज देश में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार हो रहा है। कांग्रेस ने बोफोर्स और बीजेपी ने राफेल घोटाला किया। विपक्षी पार्टियों पर एजेंसियों का गलत इस्तेमाल किया गया. बीजेपी ने 15 लाख का वादा किया और अब कांग्रेस भी यही कर रही है।

ये भी पढ़ें :-कांग्रेस की योजनाओं का नाम बदलने में पीएम ने गंवा दिए पांच साल – राज ठाकरे 

जानकारी के मुताबिक उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी सरकार इस बार सत्ता से जरूर बाहर चली जाएगी, इस चुनाव में नाटकबाजी और जुमलेबाजी काम में नहीं आ पाएगी और चौकीदारी की नाटकबाजी भी इन्हें नहीं बचा पाएगी। बेशक इनके सभी छोटे-बड़े चौकीदार मिलकर चाहे जितनी ताकत लगा लें साथ ही उन्होंने कहा कांग्रेस की 72 हजार देने वाली योजना भी गरीबों पर निशाना है। पिछली सरकार ने गरीब का मजाक बनाया।

Exit mobile version