चीन: चीन (China) में सोमवार को अचानक से यात्री विमान क्रैश (Plane crash) होने से एक बड़ा हादसा हो गया है। विदेशी खबरों के मुताबिक, कुनमिंग (Kunming) से गुआंगझोउ जा रहे 133 यात्रियों को एक चाइना ईस्टर्न एयरलाइंस (China Eastern Airlines) के विमान का गुआंग्शी के क्षेत्र में एक “दुर्घटना” हुआ और इससे पहाड़ों में आग लग गई। घटना देश के दक्षिणपश्चिमी हिस्से में हुई है। इस हादसे में कितने लोग घायल हुए अभी तक इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
चीन के सरकारी चैनल सीसीटीवी ने बताया है कि दुर्घटना में शामिल जेट एक बोइंग 737 विमान था, गुआंग्शी क्षेत्र के वूझोउ शहर के पास ग्रामीण इलाके में क्रैश हुआ है। विमान के दुर्घटनाग्रस्त होते ही आग का बड़ा गुबार देखा गया और बचाव दल को तुरंत मौके पर भेजा गया है। इस घटना में हताहतों की संख्या के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें पेड़ों के बीच से सफेद धुआं निकलता हुआ दिख दें रहा है।
यह भी पढ़ें: नामांकन के आखिरी तारीख में बीजेपी ने 6 और उम्मीदवारों के नामों की घोषणा
Video on China’s social media shows smokes in mountain, may be the crash site🙏🙏 pic.twitter.com/vvh7C8sEkg
— ShanghaiEye🚀official (@ShanghaiEye) March 21, 2022