नई दिल्ली। शुक्रवार यानी आज शेयर बाजार में उछाल देखने को मिली है। सेंसेक्स 115.49 अंक यानी 0.29 फीसदी की बढ़त के बाद 40,401.97 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी 44.45 अंक यानी 0.37 फीसदी की बढ़त के बाद 11,916.55 के स्तर पर खुला।
ये भी पढ़ें :-जीएसटी रिटर्न फाइल करने की डेडलाइन बढ़ी, कारोबारियों को राहत
आपको बता दें बीते गुरुवार यानी कल शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ खुला था। सेंसेक्स 29.48 अंक यानी 0.07 फीसदी की बढ़त के बाद 40,145.54 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 10.20 अंक यानी 0.09 फीसदी की बढ़त के बाद 11,850.65 के स्तर पर खुला था।
ये भी पढ़ें :-मूडीज ने भारत की GDP ग्रोथ का अनुमान 5.6 फीसदी घटाया
जानकारी के मुताबिक आज सुबह के दौरान शेयर मार्केट हरे निशान पर था। सेंसेक्स 121.72 अंक यानी 0.30 फीसदी की बढ़त के बाद 40,408.20 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 32.10 अंक यानी 0.27 फीसदी की बढ़त के बाद 11,904.20 के स्तर पर था।