लाहौर। पाकिस्तान के लाहौर में स्थित सूफी दरगाह के बाहर बम धमाका हुआ है जिसमें पांच लोगों के मारे जाने वहीँ 24 लोग जख्मी होने की खबर है। घायलों में अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनमें चार की हालत गंभीर बताई जा रही है।
Geo News: ‘Three police officials martyred in Lahore blast outside Data Darbar shrine, 18 people injured,’ hospital sources. https://t.co/vDSBTPoM72
— ANI (@ANI) May 8, 2019
ये भी पढ़ें :-मेक्सिकोः यात्री विमान क्रैश, पायलट समेत सभी 14 यात्रियों के मारे जाने की आशंका
आपको बता दें फोर्स की गाड़ी को निशाना बनाकर ये हमला किया गया है। पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंच गया है। ट्रेफिक को रोक दिया गया है और पूरे इलाके को घेरे में ले लिया गया है। धमाके के बाद मेव और जनरल अस्पताल इमरजेंसी जारी कर दी गई है। बड़ी तादाद में डॉक्टर अस्पताल में मौजूद हैं।
ये भी पढ़ें :-अंतरराष्ट्रीय दबाव के आगे झुका ब्रुनेई, गे सेक्स पर नहीं ली जाएगी पत्थर मारकर जान
जानकारी के मुताबिक इस हमले में तीन फोर्स के जवान, एक प्राइवेट गार्ड और एक नागरिक की मौत हो गई। हादसा दरबार के बाहर सड़क पर खड़ी एलीट फोर्स की गाड़ी के पास हुआ। फोर्स को निशाना बनाकर ये हमला किया गया।