Site icon News Ganj

Zomato के समर्थन में बॉलीवुड सेलिब्रिटीज,कंपनी ने कहा ‘खाने का कोई धर्म नहीं होता

इंटरटेनमेंट डेस्क। फूड एप जोमैटो का मामला इन दिनों छाया हुआ है। एक कस्टमर ने डिलिवरी ब्वॉय से खाना लेने से इनकार कर दिया था। कस्टमर ने ट्विटर पर इसकी शिकायत जोमैटो से की लेकिन कंपनी ने इस पर करारा जवाब दिया। जोमैटो ने लिखा कि ‘खाने का कोई धर्म नहीं होता, खाना खुद एक धर्म है।’

ये भी पढ़ें :-आपसी सहमति से एक दूसरे से अलग होने का किया फैसला – दीया मिर्जा 

आपको बता दें जोमैटो के ट्वीट करने के बाद कंपनी के फाउंटर दीपेंद्र गोयल ने अपने पर्सनल अकाउंट से ट्वीट किया- ‘हम भारत के विचारों और हमारे ग्राहकों-पार्टनरों की विविधता पर गर्व करते हैं। हमारे इन मूल्यों की वजह से अगर बिजनेस को किसी तरह का नुकसान होता है तो हमें इसके लिए दुख नहीं होगा।’ उसके इस ट्वीट ने सभी का दिल जीत लिया। बॉलीवुड सेलिब्रिटीज कंपनी की तारीफें करते नहीं थक रहे।

ये भी पढ़ें :-आपसी सहमति से एक दूसरे से अलग होने का किया फैसला – दीया मिर्जा 

जानकारी के मुताबिक इस मुद्दे पर एक्टर राहुल देव ने जोमैटो को टैग करते हुए लिखा- ‘गर्व है हमें आप पर।’

वहीँ स्वरा भास्कर ने ट्वीट किया कि ‘इससे मुझे उम्मीद की किरण दिखाई दी कि अभी भी इस तरह की हिम्मत बाकी है। ‘

ऋचा चड्ढा ने ट्वीट किया कि ‘ज्यादा नफरत नहीं करते, एसिडिटी हो जाती है। ठंड रखो, जो खाना है, खा लो। अनाउंस क्यों करते हो। ट्विटर पर थाली चम्मच लेकर शोर ही मचता है। असल में थाली चम्मच नहीं मिलता खाना खाने के लिए दोस्त।’

Exit mobile version