Site icon News Ganj

कोरोना जंग के रियल हीरो की मदद करेंगे बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन

कोरोना जंग के रियल हीरो

कोरोना जंग के रियल हीरो

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन ने देश के डॉक्टर्स और मेडिकल स्टॉफ की मदद करने का फैसला किया है। ये सभी जान जाेखिम में डालकर कोरोना वायरस (कोविड 19) से जंग लड़ रहे हैं।

कोरोना वायरस की वजह से पूरी दुनिया परेशान

कोरोना वायरस की वजह से पूरी दुनिया परेशान है। इस महामारी में डॉक्टर्स लोगों के लिए हीरो बन कर आए हैं। वे अपनी जान को जोखिम में डालकर लोगों की जीवन बचा रहे हैं। इन रियल हीरो की मदद के लिए वरुण धवन सामने आए हैं। उन्होंने डॉक्टर्स की मदद की घोषणा की है।

कैडिला ग्रुप ने कोरोना की वैक्सीन बनाने का किया दावा, जानवरों पर हो रहा है टेस्ट

मैं वादा करता हूं कि डॉक्टर्स और हॉस्पिटल स्टॉफ के लिए खाने की व्यवस्था करूंगा

वरुण ने ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि उन सभी लोगों की तारीफ करता हूं, जो अपनी ज़िंदगी दांव पर लगा कर काम कर रहे हैं। मैं वादा करता हूं कि डॉक्टर्स और हॉस्पिटल स्टॉफ के लिए खाने की व्यवस्था करूंगा। ये सारा खाना ताज पब्लिक सर्विस वेलफेयर ट्रस्ट के जरिए पहुंचाया जाएगा। यह एक छोटा कदम है, लेकिन इस मुश्किल के दौरान हमारा हर कदम महत्वपूर्ण है। इसलिए मैं वह सब अच्छा करता रहूंगा, जो कर सकता हूं।

Exit mobile version