Site icon News Ganj

राजस्थान में सभी 25 लोकसभा सीटें जीतेगी बीजेपी: सीएम भजनलाल

Bhajanlal Cabinet

CM Bhajanlal Sharma

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal) ने शुक्रवार को प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत 13 सीटों पर शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न होने पर आमजन का आभार व्यक्त किया।

उन्होंने (CM Bhajanlal) कहा कि शुक्रवार का मतदान यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अद्भुत और मजबूत नेतृत्व में युवाओं, महिलाओं एवं बुजुर्गों के दृढ़ विश्वास को दिखा रहा है। प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी सभी 25 लोकसभा सीटें पर जीत की हैट्रिक का इतिहास बनाएगी।

मुख्यमंत्री शर्मा (CM Bhajanlal) ने कहा कि विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए जनता जनार्दन ने अपने मत का सदुपयोग किया है। आमजन ने भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण की राजनीति करने वालों के खिलाफ मतदान किया है।

दूसरे चरण में मतदान से देश का विकास, सीमा की सुरक्षा, हमारी विरासतों के संरक्षण ,विकसित भारत और राष्ट्रहित में दृढ़ निर्णय लेने की क्षमता को मजबूती मिलेगी।

Exit mobile version