Site icon News Ganj

अपनी ही सरकार पर BJP सांसद ने बोला हमला, अब इलाज भी हुआ महंगा

BJP MP

BJP MP

नई दिल्ली: महंगाई का एक और बड़ा झटका 18 जुलाई से लोगों का लगने वाला है। जीएसटी काउंसिल (GST Council) ने 18 जुलाई से घरेलू उपयोग की कई चीजों पर जीएसटी लगाने और कुछ चीजों पर जीएसटी दरों में इजाफा करने का फैसला किया है। 18 जुलाई से यह फैसला लागू होना है, ऐसे में इस दिन से कुछ जरूरी सामान महंगे हो जाएंगे यह लगभग तय हो चुका है। इसको लेकर भाजपा सांसद (BJP MP) ने अपनी ही सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि रोटी महंगी, कपड़ा महंगा, मकान महंगा और अब इलाज महंगा हुआ।

पीलीभीत से लोकसभा सांसद वरुण गांधी ने ट्वीट कर कहा कि रोटी महंगी, कपड़ा महंगा, मकान महंगा और अब इलाज महंगा हुआ। स्वास्थ्य और शिक्षा तो बुनियादी आवश्यकता हैं। 800 आवश्यक और आम उपयोग वाली दवाइयों के दामों में वृद्धि के बाद अब अस्पतालों में इलाज भी महंगा हुआ। महंगाई के बोझ तले दबे आम आदमी को राहत कब मिलेगी? आत्ममंथन की जरूरत है!

रेव पार्टी में नशे में झूम रहीं 4 महिला समेत 8 विदेशी नागरिक गिरफ्तार

Exit mobile version