Site icon News Ganj

भाजपा ने जारी किया वादों से भरा घोषणा पत्र,छात्राओं को स्कूटी,हर साल 10 लाख रोजगार का भी वादा

भोपाल।भाजपा ने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए दो घोषणा पत्र जारी किए हैं-‘समृद्ध मध्यप्रदेश दृष्टि पत्र’ और दूसरा ‘नारी शक्ति संकल्प पत्र’ ये पहली बार है जब भाजपा ने दो घोषणा पत्र जारी किए हैं।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को इन्हें जारी करते हुए कहा कि हमारी सरकार हर साल 10 लाख रोजगार के अवसर देगी। वहीं, हम छोटे किसानों के खातों में भी उनकी खेती के रकबे के हिसाब से बोनस की राशि ट्रांसफर करेंगे। इसका फायदा उन 17 लाख किसानों को मिलेगा, जिन्हें कृषि समृद्धि या भावांतर योजना का लाभ नहीं मिल पाता।

बता दें भाजपा ने इस घोषणा पत्र के लिए लोगों से सुझाव मांगे थे। पार्टी को 30 हजार से ज्यादा सुझाव मिले। इसमें से 700 सुझावों को घोषणा पत्र में शामिल किया गया। राज्य में 28 नवंबर को मतदान है और 11 दिसंबर को रिजल्ट आएंगे।

घोषणा पत्र के अहम बिंदु :

सामान्य वर्ग के गरीब छात्रों के लिए पहली कक्षा से लेकर पीएचडी तक की पढ़ाई मुफ्त रहेगी। इसमें मेडिकल और इंजीनियरिंग भी शामिल हैं।इसके अलावा आत्मसुरक्षा के लिए कॉलेज में लड़कियों को मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग दी जाएगी, गर्ल्स हॉस्टल की क्षमता दोगुनी करेंगे।इतना ही नहीं बल्कि विज्ञान, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग और मैथ्स की सीटें बढ़ाई जाएंगी। हर थाने में महिला उपनिरीक्षक सिर्फ महिलाओं से जुड़े मामले देखेगी।कॉलेज जाने वाली लड़कियों के लिए भी भाजपा ने इस घोषणा पत्र में कई बिंदुओं को प्रमुखता से रखा है। जिसमे हायर सेकंडरी स्कूल में 75% अंक लाने और कॉलेज जाने वाली लड़कियों को मुफ्त स्कूटी देने का वादा शामिल है । इसके अलावा रजिस्ट्रेशन भी सरकार कराएगी। लड़कियों को कॉलेज तक लाने-ले जाने के लिए सुरक्षित निःशुल्क परिवहन व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी। लड़कियों को स्कूल और कॉलेज में सैनेटरी नैपकिन उपलब्ध कराने के लिए नई मुक्ता योजना लाई जाएगी।

साथ ही साथ नए वेतन आयोग की स्थापना की जाएगी। कम वेतन पाने वाले कर्मचारियों को सम्मानजनक मानदेय दिया जाएगा। हर साल 10 लाख रोजगार, एक कारीगर यूनिवर्सिटी बनाई जाएगी।फूड प्रोसेसिंग, टूरिज्म यूनिवर्सिटी भी खोली जाएगी।कुल मिलाकर वादों से भरा शिवराज सरकार का ये घोषणा पत्र लोगो को कितना लुभाता है इसका पता 11 दिसंबर को चलेगा।

Exit mobile version