स्पोर्ट्स डेस्क। सबसे सफल तेज गेंदबाज जहीर खान अपना 41वां जन्मदिन मना रहे हैं। जहीर का जन्म 7 अक्टूबर को 1978 को महाराष्ट्र के दैमाबाद में हुआ था। भले ही उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया हो, लेकिन आज भी उन्हें अपनी सटीक लाइन और लेंथ के लिए याद किया जाता है।
ये भी पढ़ें :-एकेडमी में लड़की होने के कारण नही हुआ दाखिला, लड़का बन भारतीय महिला ने ली थी ट्रेनिंग
आपको बता दें क्रिकेट की दुनिया में बेशक जहीर खान एक जाना-माना नाम हो लेकिन वह पढ़-लिखकर इंजीनियर बनना चाहते थे। आमतौर पर मां-बाप भी चाहते हैं कि बच्चे पढ़-लिखकर ऐसा ही कुछ करें, लेकिन जहीर के पिता अलग सोचते थे। जहीर के पिता ने उनसे कहा कि बेटा इंजीनियर तो बहुत लोग बनते हैं तुम गेंदबाज बनो और देश के लिए खेलो।
ये भी पढ़ें :-चीन महिला टेनिस ओप टूर्नामेंट में बियांका एंड्रेस्कू ने किया दूसरे दौर में प्रवेश
जानकारी के मुताबिक जहीर खान ने सबसे पहले नकल गेंद फेंकी थी और इसके बाद दुनिया के तमाम तेज गेंदबाजों ने इसका इस्तेमाल करके विकेट हासिल किए। आज दुनिया के तमाम गेंदबाज नकल गेंद फेंकते हैं, लेकिन इसकी खोज करने का श्रेय जहीर को ही जाता है।