Site icon News Ganj

बर्थडे स्पेशल: लाखों लोगों का दिल जीतने वाले ओमपुरी का बड़े कष्टों के साथ बीता बचपन

बॉलीवुड डेस्क। लाखों लोगों का दिल जीतने वाले  बॉलीवुड एक्टर ओमपुरी का आज यानी 18 अक्टूबर को जन्मदिन है। उन्होंने 3 दशक तक भारतीय सिनेमा को अपना योगदान दिया । 6 जनवरी 2017 में 66 वर्ष की उम्र में उनका निधन हो गया था। अपने निधन से कुछ दिन पहले ही उन्होंने एक इंटरव्यू दिया था और सिनेमा को लेकर बातचीत की थी।

ये भी पढ़ें :-करवाचौथ पर चर्चा में आई राखी सावंत, वायरल वीडियो 

आपको बता दें 18 अक्टूबर 1950 में जन्मे ओमपुरी का बचपन बड़े कष्टों के साथ बीता था। ट्रेन में कोयला बीनने से हॉलीवुड फिल्मों तक का ओम पुरी का सफर शानदार रहा। वहीँ फिल्म ‘भवनी भवई’, ‘स्पर्श’, ‘मंडी’, ‘आक्रोश’ और ‘शोध’ जैसी फिल्मों में ओमपुरी का सधा हुआ अभिनय दर्शकों के सिर चढ़कर बोला था।

ये भी पढ़ें :-राहुल बत्रा ने महान गायक जगजीत सिंह की आवाज में गाकर इंडियन फिएस्टा में बिखेरे जलवे 

जानकारी के मुताबिक उन्होंने कहा था, ‘मेरे लिए वास्तविक सिनेमा 80 और 90 के दशक का था, जब श्याम बेनेगल, गोविंद निहलानी, बासु चटर्जी, मृणाल सेन और गुलजार जैसे फ़िल्म -निर्देशकों ने उल्लेखनीय फिल्में बनाईं।’

Exit mobile version