नई दिल्ली। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली आज यानी पांच नवंबर को अपना 31वां जन्मदिन मना रहे हैं। विराट कोहली फिलहाल 17 कंपनियों के ब्रांड अंबेसडर हैं। इनमें ऑडी, मान्यवर, एमआरएफ टायर, बूस्ट हेल्थ ड्रिंक, जियोनी मोबाइल फोन शामिल हैं। कोहली की ब्रांडिंग से होने वाली रोजाना की कमाई छह करोड़ रुपये के पार चली गई है।
ये भी पढ़ें :-बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 40,000 तो निफ्टी का ये रहा हाल
आपको बता दें विराट कोहली ने साल 2018 में कुल 24 मिलियन डॉलर यानी लगभग 160 करोड़ रुपये से ज्यादा (1,60,93,20,000) की कमाई की थी। जिसमें उन्होंने चार मिलियन डॉलर (लगभग 27 करोड़ रुपये) सैलेरी से, तो 20 मिलियन डॉलर (लगभग 134 करोड़ रुपये) एंडोर्समेंट के जरिए कमाए थे।
ये भी पढ़ें :-लगातार पांचवे दिन आम आदमी को पेट्रोल-डीजल से मिली राहता
वहीं दूसरे नंबर पर दीपिका पादुकोण (103 मिलियन डॉलर), तीसरे स्थान पर अक्षय कुमार (67 मिलियन डॉलर), चौथे स्थान पर रणवीर सिंह (63 मिलियन डॉलर) और पांचवे स्थान पर शाहरुख खान (61 मिलियन डॉलर) पर हैं।