Site icon News Ganj

1 अप्रैल से CNG और PNG में बड़ी राहत, कीमतों में आई गिरावट

CNG

CNG

नई दिल्‍ली: नए वित्‍तवर्ष का पहला दिन सीएनजी-पीएनजी (CNG-PNG) उपभोक्‍ताओं के लिए बड़ा शुभ दिन है। आज 1 अप्रैल से CNG की कीमतों में बड़ी गिरावट आई है, इसमें 6 रुपये प्रति किलोग्राम की कटौती हुई है, वहीं PNG के दाम में 3.50 कम हो गए हैं। महाराष्‍ट्र सरकार (Maharashtra Government) ने CNG और PNG में वैट घटाकर 3 फीसदी कर दिया है।

शुक्रवार से ही नई कीमतों को लागू कर दिया गया है। मुंबई में गैस सप्‍लाई करने वाली कंपनी महानगर गैस लिमिटेड ने सीएनजी के दाम में 6 रुपये प्रति लीटर की कटौती की है। इसके अलावा पाइप के जरिये घरों में सप्‍लाई होने वाली रसोई गैस (PNG) के रेट भी 3.50 रुपये प्रति क्‍यूबिक मीटर घट गए हैं।

यह भी पढ़ें : चेतावनी! 1 अप्रैल से बदले ट्रेफिक नियम, पालन न करने पर होगी जेल

इस फैसले से मुंबई और उसके आसपास के शहरों में सीएनजी का खुदरा मूल्‍य 60 रुपये प्रति किलोग्राम और घरेलू पीएनजी का खुदरा मूल्‍य 36 रुपये प्रति क्‍यूबिक मीटर हो गया है। सीएनजी के दाम अब 5.75 रुपये प्रति किलो कम हो गए हैं।

यह भी पढ़ें : परीक्षा पे चर्चा 2022: PM मोदी ने दिया गुरुमंत्र, परीक्षा को बना लें अपना त्योहार

 

Exit mobile version