Site icon News Ganj

चुनाव परिणाम से पहले बड़ा खेल! कूड़े की गाड़ी में बरामद हुए 3 संदूक

Garbage

Garbage

बरेली: यूपी (UP) के विधानसभा चुनाव 2022 में बड़ा खेला होने की खबर सामने आ रही है। 10 मार्च को आने वाले नतीजों से पहले इस बार समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) काफी सख्त नजर दिखाई दें रही है। चुनाव परिणाम (Election results) से पहले बरेली (Bareilly) में एक चौका देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर कूड़ा ढोने (Garbage cart) वाले वाहन से 3 बड़े-बड़े बक्‍से में बक्‍से में बैलट पेपर (Ballot paper) बरामद किये गए हैं।

समाजवादी पार्टी ने आजमगढ़ को बनाया दिया था अपराधियों का गढ़ : सीएम योगी

जानकारी के मुताबिक, 10 मार्च को आने वाले नतीजों से पहले बुधवार को मतगणना स्थल के बाहर बहेड़ी विधानसभा से एक कूड़े की गाड़ी आई, जिसे देखते ही समाजवादी पार्टी के नेताओ ने उसे रोक कर चेक किया तो उसमें बैलट पेपर से भरे 3 संदूक पाए गए। इससे नाराज समाजवादी पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा शुरू कर दिया।

https://twitter.com/KothadiyaSpeaks/status/1501373310784786435?s=19

हंगामे की खबर लगते ही मौके पर डीएम और एसएसपी के साथ बड़ी संख्‍या में पुलिस पहुंची और हंगामे को शांत कराया। बड़ी मात्रा में बैलट पेपर मिलने की शिकायत चुनाव आयोग से भी की गई है। इसी जगह पर सभी EVM और बैलेट पेपर रखे हुए हैं और 10 मार्च यानी कल गुरुवार को मतगणना होनी है।

कलेक्‍टर का बयान

डीएम शिवकांत द्विवेदी ने इस मामले में बताया है कि इसमें आरओ की गलती थी। उसने चुनाव से जुड़ी सामग्री कूड़े की गाड़ी में भेज दी थी और इसी बात को लेकर कुछ लोगों ने आपत्ति जताई थी, लेकिन अब उनको बुलाकर बात हो गई है। कलेक्‍टर ने कहा कि अब किसी तरह की परेशानी नही है। इस प्रकरण में जो भी दोषी पाया जायेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

 

Exit mobile version