पाक। पाकिस्तानी के शहर में हजारगांजी सब्जी मंडी में शुक्रवार यानी आज बड़ा धमाका हुआ है। व्यस्त धमाके में हुए इस विस्फोट के चलते 16 लोगों की मौत होने की खबर है। जबकि 30 लोग घायाल हैं। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें कई की हालत नाजुक है साथ ही साथ सुरक्षाबलों ने हादसे की जगह पर किसी घेराबंदी कर दी है और किसी भी व्यक्ति को जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है।
ये भी पढ़ें :-स्मृति के 12वीं पास पर कांग्रेस का तंज, क्योंकि मंत्री भी कभी ग्रेजुएट थी
आपको बता दें पाक प्रधानमंत्री इमरान खान ने हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है। साथ में इमरान ने जख्मियों को बेहतर इलाज देने के लिए कहा है। पाक मीडिया के अनुसार आज सुबह क्वेटा शहर की सब्जी मंडी में लोग खरीदारी कर रहे थे कि अचानक ही बड़ा बम धमाका हुआ।
ये भी पढ़ें :-मुलायम- अखिलेश पर आय से अधिक संपत्ति के मामले में CBI ने हाईकोर्ट में दर्ज कराया बयान
जानकारी के मुताबिक पुलिस ने कहा कि विस्फोट में आसपास की इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है। राहत अभियान और अस्पताल सूत्रों ने बताया कि विस्फोट में कम से कम 16 लोग मारे गए और कई घायल हो गए।
Pakistan Media: Atleast eight people killed and several injured in a blast at Quetta’s Hazarganji Sabzi Mandi. #Pakistan
— ANI (@ANI) April 12, 2019