नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर (Jammu & Kashmir) के उधमपुर कस्बे में बुधवार को सलाथिया चौक (Salathia Chowk) पर जिला अदालत परिसर (District Court Complex) के बाहर हुए विस्फोट (Blast) में एक नागरिक की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गए। दोपहर एक बजे बाजार में हुए इस धमाके के बाद आस-पास अफरा-तफरी मची गई है और सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया है। सूचना मिलते ही मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी और अन्य सुरक्षाबल पहुंच गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट दोपहर करीब एक बजे हुआ।
Seven injured in a blast at Slathia Chowk in Udhampur: Jammu &Kashmir Police
— ANI (@ANI) March 9, 2022
जानकारी के अनुसार, इस धमके की खबर लगते ही बम निरोधक दस्ता और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंच चुके है और पूरे मामले की जांच हो रही है। वहीं जानकारी में पता चला है कि धमाका एक सब्जी बेचने वाले की रेहड़ी में हुआ था। उधर, पीएमओ में मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने एक संदेश में कहा है कि उधमपुर के तहसीलदार कार्यालय के पास रेहड़ी में विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हुई है जबकि 14 से लोग घायल हुए हैं।