आगरा। लखनऊ एक्सप्रेस वे पर गुरुवार सुबह बड़ा हादसा हो गया है।हादसे में आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में मृत लोगों की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस उनकी शिनाख्त के प्रयास कर रही है।हादसे के बाद चीख पुकार मच गई है।
ये भी पढ़ें :-झारखंड : बीजेपी सांसद रामटहल चौधरी ने छोड़ी पार्टी, बोले-सच बोलने की मिली सजा
आपको बता दें आगरा के फतेहाबाद क्षेत्र में एक्सप्रेसवे पर गुरुवार सुबह तेज रफ्तार एर्टिगा कार आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी है। एर्टिगा कार लखनऊ की ओर से आ रही थी, जिसकी रफ्तार काफी तेज थी।हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। मौके पर राहगीरों की भीड़ जुट गई। बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें :-वरुण गांधी का नामांकन रद्द कर सकता है चुनाव आयोग , जाने क्या है वजह?
घटने की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची गई।हादसे में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो घायलों ने अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि कार में आठ लोग सवार थे। मृतकों की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है। उनकी पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।