Site icon News Ganj

अभिजीत बनर्जी के साथ हुई उत्तम बैठक – पीएम मोदी

नई दिल्ली। नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी से मंगलवार यानी आज पीएम मोदी ने मुलाकात की है। मुलाकात के पीएम ने ट्वीट कर कहा ”नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी के साथ शानदार बैठक हुई। मानव सशक्तीकरण के प्रति उनका जुनून साफ दिखाई देता है। हमने विभिन्न विषयों पर एक स्वस्थ और व्यापक बातचीत की।

ये भी पढ़ें :-यूजर ने की इस महिला को की ट्रोल करने की कोशिश, मिला जवाब

आपको बता दें पिछले दिनों केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने अभिजीत बनर्जी को लेकर कहा था कि उनका झुकाव पूरी तरह वामपंथ की ओर है। जिसपर बनर्जी ने कहा कि वाणिज्‍य मंत्री ने मेरे ‘प्रोफेशनलिज्‍म पर सवाल’ उठाया है।

ये भी पढ़ें :-सरकार ने लगाया WhatsApp पर लगा टैक्स, भड़के लोग 

जानकारी के मुताबिक पीएम से मुलाकात के बाद बनर्जी ने अनोखा अनुभव बताया और आगे कहा प्रधानमंत्री ने भारत के बारे में सोचने के अपने तरीके के बारे में बहुत सारी बातें कीं जो काफी अनोखी थीं। उन्होंने उस तरीके के बारे में बात की जिसमें वे शासन को विशेष रूप से देखते हैं और कभी-कभी जमीन पर लोगों का अविश्वास शासन को बेरंग कर देता है।

Exit mobile version