Site icon News Ganj

बंगाल चुनाव : टीएमसी के जिला अध्यक्ष के गांव से 200 बम बरामद, तीन गिरफ्तार

West Bangal election Recover dbomb

West Bangal election Recover dbomb

नानूर । पश्चिम बंगाल में आज चाैथे चरण का मतदान हाे रहा है। चुनाव के लेकर जगह-जगह हिंसा की घटनाएं घट रही हैं। ताजा घटनाक्रम में राज्य के नानूर स्थित एक सरकारी सामुदायिक हॉल से लगभग 200 बम बरामद किए गए हैं।
टीएमसी के बीरभूम जिला अध्यक्ष अनुब्रत मंडल के गांव नानूर स्थित एक सरकारी सामुदायिक हॉल से लगभग 200 बम बरामद किए गए हैं।

बता दें कि यह हॉल टीएमसी के बीरभूम जिला अध्यक्ष अनुब्रत मंडल के गांव में स्थित है। इस संबंध में जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने कम्युनिटी हॉल की तलाशी ली और 200 बम के साथ ही घटनास्थल से बम बनाने की सामग्री भी बरामद की गई है।

इस घटना में अब तक तीन लोगाें काे गिरफ्तार किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं सीआईडी बम स्क्वाड ने बमों को गांव के बाहर एक खुले मैदान में निष्क्रिय कर दिया।

Exit mobile version