Site icon News Ganj

लखनऊ कचहरी बमबाजी मामले में बार एसोसिएशन महामंत्री जीतू यादव गिरफ्तार

लखनऊ कचहरी बमबाजी

लखनऊ कचहरी बमबाजी

लखनऊ। लखनऊ की वजीरगंज दीवानी कचहरी में बीते गुरुवार दोपहर वर्चस्व को लेकर लखनऊ बार एसोसिएशन के संयुक्त मंत्री संजीव लोधी पर बम से हमला हुआ था। इस मामले में महामंत्री जीतू यादव को केजीएमयू से गिरफ्तार कर लिया गया है।

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अन्य हमलावरों को चिह्नित किया

जीतू का इलाज अब पुलिस निगरानी में होगा। अन्य दो चिह्नित आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अन्य हमलावरों को चिह्नित किया जा रहा है। वहीं बरामद बम में कोई विस्फोटक नहीं मिला है, सिर्फ इससे धुआं हो सकता था।

अर्थव्यवस्था में ऋण लेने की प्रक्रिया पकड़ रही है गति : आरबीआई 

पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय के मुताबिक, हमला वकीलों के दो गुटों में वर्चस्व को लेकर हुआ था। सुतली बम में कोई विस्फोटक नहीं पाया गया। इसकी पुष्टि बम निरोधक दस्ते ने की है। हमला वकीलों के दो गुटों के वर्चस्व को लेकर हुई है।

लखनऊ बार एसोसिएशन के संयुक्त मंत्री संजीव लोधी व उनके सहयोगी वकीलों पर दहशत फैलाने के लिए बमबाजी की गई। वहीं कलेक्ट्रेट परिसर में हुई मारपीट के मामले में दो अलग-अलग मुकदमा दर्ज है। वजीरगंज और कैसरबाग पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।

Exit mobile version