Site icon News Ganj

बापू की पुण्यतिथि पर राहुल, मोदी सहित कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 71 वीं पुण्यतिथि के मौके पर बुधवार को राष्ट्र ने उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी। आज ही के दिन 1948 में उनकी हत्या कर दी गई थी। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने संदेश में कहा कि ‘शहीद दिवस पर हम महात्मा गांधी और उन अनगिनत स्वतंत्रता सेनानियों को कृतज्ञता के साथ याद करते हैं जिन्होंने हमारी आजादी के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया।’

ये भी पढ़ें :- पाकिस्तानी गायक राहत फतेह अली खान को ED ने भेजा कारण बताओ का नोटिस 

आपको बता दें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा ‘हम उन सभी शहीदों को सलाम करते हैं जिन्होंने भारत के लिए अपना जीवन न्यौछावर कर दिया। उनकी सेवा और बलिदान के लिए देश सदा उनके प्रति आभारी है।’उन्होंने कहा कि ‘पूज्य बापू को उनकी पुण्यतिथि पर शत नमन। बापू को उनकी पुण्यतिथि पर याद कर हम उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग का पालन करने और उन मूल्यों का पालन करने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हैं, जिनके लिए वह खड़े थे।’

ये भी पढ़ें :-सुप्रीम कोर्ट का SC/ST एक्ट पर रोक लगाने से इनकार

जानकारी के मुताबिक इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष दिल्ली के राजघाट पर पहुंचे और बापू को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने एक और ट्वीट कर महात्मा गांधी के एक संदेश को लिखा। उन्होंने कहा, “एक समाज की महानता और प्रगति इस बात से लगायी जा सकती है कि वहां कमजोर और असुरक्षित सदस्यों के साथ कैसा व्यवहार किया जाता है।

 

Exit mobile version